नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सावन का महीना शुरू होते ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो जाता है। अभी 27 को हरियाली तीज जाने वाली है, इसके बाद रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे अन्य त्योहार लगातार आते रहेंगे। अगर आप तीज पर फ्लालेस दिखाना चाहती हैं, तो ये फेस्टिव लिपस्टिक शेड्स ट्राई कर सकती हैं। ये स्मज प्रूफ होने के साथ ही लॉन्ग लास्टिंग हैं, जो लंबे समय तक होठों पर बने रहते हैं, और एक फ़्लालेस मेकअप लुक प्राप्त करने में आपकी मदद करते हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं, यानी आप इन्हें मार्केट प्राइस से बेहद सस्ते में घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। Lotus की ये लॉन्ग लास्टिंग बुलेट लिपस्टिक होठों को लंबे समय तक पिगमेंटेड रखती है। साथ ही साथ हाइड्रेशन प्रदान करती है, जिससे इन्हें लंबे समय तक लगाए रखने के बाद भी होंठ ड्राई नहीं होते। इसे फे...