नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, नवरात्रि आने में केवल कुछ दिन बचे हैं। इस दौरान बच्चे नए कपड़ों को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। वहीं त्योहारों के तुरंत बाद वेडिंग सीजन भी शुरू हो जाएगा। तो क्यों न इस बार अपनी छोटी बच्ची के लिए एथनिक वियर की शॉपिंग की जाए। बच्चे एथनिक वियर को नवरात्रि से लेकर वेडिंग सीजन तक कभी भी कैरी कर सकते हैं। अगर आपको भी छोटी बच्चियों का एथनिक वियर आसानी से नहीं मिलता, तो Amazon के ये ऑप्शंस एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां हल्के आरामदायक फैब्रिक से तैयार एथनिक वियर पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध मिल जाएंगे। तो ज्यादा न सोचें, इसे आज ही ऑर्डर करें। Naixa का ये फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता शरारा सेट की फैब्रिक हल्की और मुलायम है। इस पर बंधनी प्रिंट किए गए हैं, जो इसके आकर्षण में चार चांद लग ...