नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- सलवार सूट और कुर्ता सेट्स पहन कर बोर हो चुकी हैं? तो इस बार कॉटन वन पीस ड्रेस ट्राई करें। डेट पर जाना हो या दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान बन रहा हो! ये कॉटन ड्रेसेज एवरग्रीन आउटफिट हैं, आप इन्हें किसी भी कैजुअल इवेंट में कैरी कर सकती हैं। ये कॉटन वन पीस ड्रेस देखने में जितनी फैशनेबल हैं, पहनने पर उतनी ही आरामदायक महसूस होंगी। वहीं वर्किंग महिलाएं और कॉलेज गर्ल्स भी इसे, बेफिक्र होकर कैरी कर सकती हैं। अगर आपको एक ही ड्रेस में फैशन और कंफर्ट दोनों चाहिए तो इससे बेहतर और कुछ भी नहीं। तो आइए एक्सप्लोर करते हैं, कॉटन वन पीस ड्रेस के 8 बेस्ट विकल्प। कॉटन फैब्रिक से तैयार ये मैक्सी ड्रेस गर्म मौसम में आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगी। Presha की फिट और फ्लेयर कॉटन ड्रेस की फैब्रिक बेहद हल्की और आरामदायक है, जिन्हें लंबे घ...