नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने फूड व्लॉग की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान सोनू सूद के घर पहुंचीं। फराह खान ने सोनू सूद के घर का दौरा किया और फैंस को उनका घर दिखाया। इसी के साथ फराह खान ने साल 2014 में आई सुपरहिट फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के किस्से सुनाए। 150 दिन खाया सिर्फ सलाद इस लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान ने बताया कि हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग वो दुबई में कर रहे थे। सोनू सूद क्योंकि सिर्फ वेज खाना खाते हैं तो दुबई में 150 दिनों तक सोनू सूद ने सिर्फ सलाद खाकर दिन काटे थे।प्रीमियर पर सो गई थी पूरी कास्ट इसी व्लॉग में फराह खान ने बताया कि जब फिल्म का प्रीमियर हो रहा था तो उनकी पूरी कास्ट फिल्म के शुरू होने के 5 मिनट के अंदर पूरी की पूरी कास्ट थिएटर में ही...