नई दिल्ली, जून 13 -- हर साल जून के तीसरे संडे को father's day के रूप में मनाया जाता है। ये दिन पीता के प्रेम, त्याग और समर्थन के महत्व को दर्शाता है। तो क्यों न हम सभी इस दिन को उनके लिए खास बनाएं। इस बार अपने पापा को केवल गिफ्ट नहीं, बल्कि सेहत का तोहफा दें। ब्लड प्रेशर हो या डायबिटीज, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने वाले लोगों की लाइफ क्वालिटी सामान्य लोगों की तुलना में अधिक बेहतर होती है। रनिंग शू से लेकर स्मार्ट वॉच और फिटनेस इक्विपमेंट्स आपके पापा को मोटिवेटेड रहने में मदद करेंगे। साथ ही उन्हें फिटनेस के लिए कहीं बाहर जानें कि जरूरत नहीं, घर से ही इसकी शुरुआत की जा सकती हैं। तो आइए यहां जानते हैं, आपके स्पेशल मैंन के लिए कुछ स्पेशल और इंट्रेस्टिंग गिफ्ट आइडियाज।रनिंग और जॉगिंग के लिए गिफ्ट करें जूते अपने फादर को जॉगिंग और रनिंग पर जा...