नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को आम आदमी पार्टी का नेता होकर पार्टी के खिलाफ बोलने के लिए जाना जाता है। केजरीवाल के सीएम रहते उनके तब के निवास पर हुई कथित मारपीट के बाद स्वाति और मुखर हुई हैं। आए दिन अपने एक्स हैंडल पर अरविंद केजरीवाल और पार्टी निशाने पर रहती है। आज स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के निजी हेलिकॉप्टर से पंजाब का दौरा करने पर तंज कसा है। उन्होंने इसे निजीपीली टैक्सी बताते हुए कहा कि अगर आप प्रोमो कोड लगा देंगे तो आपकी दिल्ली-पंजाब-गुजरात रूट पर यात्रा मुफ्त हो जाएगी।स्वाति मालीवाल ने क्या लिखा? आप की राज्यसभा सांसद ने अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान का वीडियो शेयर कर लिखा कि पीछे दिख रही ये पीली टैक्सी दिल्ली-पंजाब-गुजरात रूट पर चलती है। Promo Code-"SuperCM100" लगाने पर यात्रा मुफ़्त हो जाती है। उन...