नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Excel Realty N Infra share: तिमाही नतीजे के एक दिन बाद एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा लिमिटेड के शेयर फिर से बिकवाली मोड में आ गए। सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को यह शेयर 1.26% टूटकर 1.57 रुपये पर आ गया। शेयर का ट्रेडिंग रेंज 1.62 रुपये से 1.52 रुपये के बीच रहा। ट्रेडिंग रेंज से स्पष्ट है कि निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से शेयर में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को शेयर 1.59 रुपये के स्तर पर था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1.86 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मई 2025 में शेयर 0.65 पैसे का था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।कैसे रहे तिमाही नतीजे बीते 11 नवंबर को एक्सेल रियल्टी ने सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के Rs.4.09 करोड़ और जून 2025 तिमाही में Rs...