नई दिल्ली, जनवरी 13 -- HCC Stock Return: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब मुकुल अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में एक और स्टॉक हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) को शामिल कर लिया है। बीएसई के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक उन्होंने कंपनी में 1.68% हिस्सेदारी खरीदी है। यह 4.40 करोड़ शेयर के बराबर है। इस निवेश के बाद HCC के शेयरों में बंपर उछाल आया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर 5.13% चढ़कर 19.67 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 31.45 रुपये तो 52 हफ्ते का लो 16.93 रुपये है।बिकवाली मोड में था शेयर पैराम कैपिटल ग्रुप के संस्थापक मुकुल अग्रवाल ने यह निवेश ऐसे समय किया है जब HCC के शेयर ने पिछले एक साल में 30% से अधिक की गिरावट देख चुकी थी...