भदोही, सितम्बर 19 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।नगर के मिर्जापुर रोड ऐतिहासिक दुर्गा पूजा पंडाल में इस साल तमिलनाडु के तिरुअन्नामलाई मंदिर का अक्स देखने को मिलेगा। पश्चिम बंगाल से आए दो दर्जन से ज्यादा कलाकार एवं श्रमिक उसे अंतिम रूप देने का काम कर रहे हैं। पंडाल निर्माण पर कुल 72 लाख रुपये खर्च आएगा। नगर के मां सिंह वाहिनी शृंगार समिति (शिवम् क्लब) पूजा पंडाल की ओर से इस साल की तरह इस साल भी भव्य पूजा पंडाल बनवाया जा रहा है। समिति ने श्री अरुणांचलेश्वर तिरुअन्नामलाई मंदिर तमिलनाडु का रुप देने का काम पंडाल को किया है। अपने 25 सहयोगियों के साथ नेपाल दादा, शिवकान्त दादा, प्रशान्त दादा करीब दो माह से पंडाल कर रहे हैं। इसके पूर्व इसी स्थान पर पंडाल के रूप में अयोध्या में प्रस्तावित राम जन्म भूमि, महा कालेश्वर मंदिर उज्जैन, कोणार्क का सूर्य मं...