गया, जून 13 -- इस पितृपक्ष श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतरीन सुविधा, तीन महीने पहले तैयारी हुई शुरू पितृपक्ष मेला की तीन महीने पहले शुरू हुई तैयारी इस वर्ष 6 से 21 सितंबर तक निर्धारित है पितृपक्ष मेला डीएम ने एक ही दिन में दर्जनों पिंड वेदियों और स्थलों का किया निरीक्षण योजना बनाकर बेहतर सुविधा देने का निर्देश गया जी, प्रधान संवाददाता इस पितृपक्ष गया जी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधा मिलने की उम्मीद है। छह से 21 सितंबर तक चलने वाले पितृपक्ष मेला को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। पितृपक्ष से तीन महीने पहले शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने एक ही दिन में दर्जनों पिंड वेदियों और संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया। लोगों से मिले। यहां पहुंचने वाले लोगों की समस्या को जाना। जो समस्याएं तत्काल समझ आयीं उनके निदान को लेकर निर्देश दिया गया...