नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Stock Market Updates: ओरियाना पावर के शेयरों में आज 5% की उछाल देखी गई। यह उछाल तब दर्ज की गई, जब कंपनी ने एनटीपीसी की सहायक कंपनी NVVN से 465.15 करोड़ रुपये के बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट का ठेका हासिल करने की घोषणा की। यह प्रोजेक्ट राजस्थान के गिरल सब-स्टेशन पर 125 MW/250 MWH क्षमता का स्टैंडअलोन बैटरी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करने के लिए है, जिसे बिल्ड-ओन-ऑपरेट मॉडल पर कार्यान्वित किया जाएगा।प्रोजेक्ट में क्या खास है कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट ग्रिड स्थिरता को बेहतर बनाएगा और ब्लैकआउट के जोखिम को कम करेगा। 465 करोड़ रुपये के इस अनुबंध की अवधि 12 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि प्रोजेक्ट को BESPA समझौते के प्रभावी होने के 18 महीने के भीतर पूरा करना होगा। NVVN, NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंप...