मुरादाबाद, जुलाई 27 -- मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। यहां चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख की सुरक्षा रही। मजिस्ट्रेट की सभी केद्रों पर ड्यूटी लगाई गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने पल पल की जानकारी ली। मुरादाबाद जनपद के 61 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। इन परीक्षा केंद्रों पर 27072 परीक्षार्थी परीक्षा देना था लेकिन 66 फीसदी परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। एक दिन पहले भी परीक्षा की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मुरादाबाद शहर के जीजी हिंदू इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया था और कंट्रोल रूम भी देखा था। सुरक्षा की दृष्टि से चौकसी बरती गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैन...