नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Huawei ने पिछले साल दुनिया का पहला ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन - Huawei Mate XT Ultimate Design लॉन्च करके स्मार्टफोन के दीवानों को चौंका दिया था। यह फोन तीन बार फोल्ड होता है। अब सैमसंग भी अपना ट्राई-फोल्ड फोन पेश करके हुवावे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट के दौरान अपने पहले मल्टी-फोल्ड फोन का टीजर जारी किया था। अब, ऑनलाइन एक नया लीक सामने आया है, जिसमें फोन के संभावित नाम का हिंट दिया गया है। सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन के 10 इंच के डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल भी सामने आई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकता है फोन दक्षिण कोरियाई ब्लॉग Naver पर टिप्स्टर Yeux1122 ने सुझाव दिया कि सैमसंग के...