प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज। नवरात्र का जितना इंतजार शहर के व्यापारी कर रहे हैं उतना ही रियल एस्टेट बाजार को भी है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए रियल एस्टेट बाजार तैयार है। इस बार सबसे ज्यादा जमीन फूलपुर, करछना और सोरांव में बिकेगी। इसके लिए लोग अभी से स्लॉट बुक करा चुके हैं। जमीन की खरीद फरोख्त के लिए निबंधन कार्यालय में लोगों ने स्लॉट बुक किए हैं। नवरात्र में फूलपुर तहसील में प्रतिदिन 51 से 68 तक रजिस्ट्री कराने के लिए आवेदन किए गए हैं जबकि सामान्य दिनों में 30 से 35 रजिस्ट्री ही होती है। सोरांव तहसील में भी 45 से 57 तक रजिस्ट्री प्रतिदिन कराने के लिए स्लॉट लिए गए हैं, वहीं करछना तहसील में भी 40 से अधिक रजिस्ट्रियों के लिए आवेदन आ चुके हैं। इसका बड़ा कारण तीनों तहसील क्षेत्रों में जमीन की उपलब्धता और यहां पर हो ...