नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नवरत्न कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयरों में BSE पर 8.1% की उछाल देखने को मिली और यह दिन के कारोबार में Rs.237.10 प्रति शेयर के हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में थोड़े नीचे आ गए और पौने दो बजे के करीब कंपनी के शेयर का भाव BSE पर 4.82% की बढ़त के साथ Rs.229.90 पर कारोबार कर रहा था। यह उछाल कंपनी द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के साथ कई समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के बाद आई।तेल कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन इस बीच, BPCL के शेयर 0.24% ऊपर, HPCL के शेयर 0.8% ऊपर, लेकिन IOCL के शेयर 0.03% नीचे थे। तुलना के लिए, BSE सेंसेक्स 0.23% की गिरावट के साथ 82,436.11 पर था।क्या है एमओयू में पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्...