नई दिल्ली, मई 19 -- IPO News: कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। नवरत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India Ltd) की सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ आने वाला है। कोल इंडिया ने सोमवार को दी जानकारी में कहा है कि बीसीसीएल और सीएमपीडीआई ने लिस्टिंग की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जल्द ही सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिया जाएगा।कंपनी ने अधिकारी ने क्या कुछ बताया है? पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) देबिश नंदा ने कहा, "हम जल्द ही DRHP फाइल कर देंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं।" बता दें, DRHP पब्लिक लिस्टिंग के प्राइमरी डॉक्यूमेंट है। देबिश नंदा ने सोमवार को बताया कि आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त कर लिया गया है। यह भी पढ़ें- सरकार बेच सकती है PSU में अपना 6.5% हिस्...