नई दिल्ली, मार्च 19 -- अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपना सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसरैक्ट (Tesseract) के साथ एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। सिर्फ दो हफ्तों में 50,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग के साथ यह स्कूटर भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बना रहा है। अल्ट्रावॉयलेट टेसरैक्ट (Tesseract) सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं, बल्कि एडवांस टेक्नोलॉजी, दमदार परफॉर्मेंस और इनोवेटिव डिजाइन का जबरदस्त मिश्रण है। अल्ट्रावॉयलेट टेसरैक्ट (Tesseract) के दमदार फीचर्स इसे सबसे अलग बनाते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार के इंजन में हुआ बड़ा अपडेट, 34Km से ज्यादा मिलेगा माइलेजब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट जैसे फीचर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड रडा...