नई दिल्ली, फरवरी 24 -- किआ मोटर्स (Kia Motors) की नई SUV किआ सायरॉस (Kia Syros) ने भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री मारी है। 3 जनवरी 2025 से बुकिंग शुरू होने के बाद से ही यह कार चर्चा में रही और 1 फरवरी को लॉन्च होने के बाद इसका क्रेज और भी बढ़ गया। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस गाड़ी की 20,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं, जिसमें टॉप वैरिएंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। किआ सायरॉस (Kia Syros) की डिलीवरी फरवरी के मध्य से शुरू हो चुकी है और यह गाड़ी 9 लाख रुपये से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- अगले सप्ताह आ रही किआ की ये धांसू कार, इंटीरियर आपका दिल जीत लेगा!दमदार फीचर्स और टॉप वैरिएंट्स की डिमांड किआ सायरॉस (Kia Syros) को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। कंपनी के अनुसार, सबसे ज्यादा डिमांड...