नई दिल्ली, जून 1 -- अगर आप एक स्टाइलिश, पावरफुल और कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है। लेकिन, मई 2025 में इसे घर लाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि स्कोडा कायलाक का वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्समई 2025 में वैरिएंट-वाइज वेटिंग पीरियड कायलाक क्लासिक पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है। अगर आप स्कोडा कायलाक का क्लासिक वैरिएंट लेना चाहते हैं, तो इसके लिए 12 हफ्ते (लगभग 3 महीने) तक का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, डीलरशिप पर स्टॉक होने की स्थिति में ये समय ...