नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत का मिड-साइज SUV सेगमेंट (4.4m-4.7m) अगस्त 2025 में गहरी गिरावट के साथ चर्चा में रहा। इस सेगमेंट में कुल 23,413 यूनिट सेल हुईं, जो पिछले साल (अगस्त 2024) की तुलना में 22% कम और जुलाई 2025 की तुलना में लगभग 19% कम हैं। यानी इस बार मार्केट में मंदी साफ दिखाई दी। हालांकि, टाटा मोटर्स ने हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) के जरिए अपनी बिक्री को ज्यादा गिरने नहीं दिया। आइए मिड-साइज SUV सेगमेंट की सेल्स डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्टॉक खत्म होने का खतरा! 4 दिनों में 75000 से ज्यादा बिक गई मारुति की कारेंमहिंद्रा की बादशाहत, लेकिन गिरावट तेज महिंद्रा स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio/N) की 9,840 यूनिट सेल हुईं। पिछले साल अगस्त 2024 में इसकी 13,787 यूनिट्स बिकी थीं, यानी 28.63% की भारी गिरावट देखी गई। इसकी सेल जुलाई...