नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- फॉक्सवैगन की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इनमें वर्टस, टाइगुन और टिगुआन जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि, बीते फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की मिड-साइज एसयूवी टिगुआन को निराशा हाथ लगी। बता दें कि पूरे FY 2025 में फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को सिर्फ 888 नए ग्राहक मिले। इस दौरान सालाना आधार पर टिगुआन की बिक्री में 45 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई।कुछ ऐसी रही थी बिक्री दूसरी ओर अगर FY 2024 की बात करें तो इस दौरान फॉक्सवैगन टिगुआन को कुल 1,618 ग्राहक मिले थे। बता दें कि कंपनी ने अब फॉक्सवैगन टिगुआन को बंद कर दिया है। इसकी जगह कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी वर्जन टिगुआन R लाइन को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इनोव...