नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- वोक्सवैगन इंडिया अक्टूबर ने अपनी लग्जरी सेडान वर्टूस पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 1.56 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी इसके हाईलाइन 1.0 TSI ट्रिम्स पर सबसे ज़्यादा 1.56 लाख रुपए तक की छूट दे रही है। टॉपलाइन मॉडल पर 1.5 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। जबकि इस मिडसाइज सेडान के बाकी सभी वैरिएंट 50,000 रुपए तक की बचत कर रहे हैं। वर्टूस 1.5 TSI GT प्लस ट्रिम्स के क्रोम और स्पोर्ट DSG दोनों वैरिएंट पर 90,000 रुपए तक के ऑफर मिलेंगे। मैनुअल वर्टस GT प्लस वैरिएंट पर 50,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा।फॉक्सवैगन वर्टूस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस इसमें 1.0L TSI और 1.5L TSI EVO इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 1.0L TSI इंजन 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन और 1.5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4 सिलेंडर इंज...