नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- BMW मोटरराड डीलर्स ने भारतीय बाजार के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड F 450 GS के लिए अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत करीब 6 लाख रुपए होगी। दिसंबर में इंडिया बाइक वीक 2025 के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी। बुकिंग अमाउंट शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। इसका बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक हो सकता है। F 450 GS का प्रोडक्शन भारत में BMW के भारतीय पार्टनर टीवीएस द्वारा किया जाएगा और इससे जर्मन ब्रांड को मोटरसाइकिल की कॉम्पटीटर कीमत तय करने में मदद मिलेगी। BMW मोटरसाइकिल का कीमत कंपनी कम रख सकती है। इसे शुरुआत में कुछ महीनों के लिए 5 लाख रुपए के प्राइस टैग पर बेचा जा सकता है। यह देखते हुए कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 और स...