नई दिल्ली, मार्च 4 -- निसान इंडिया के लिए जिस एक कार ने पूरा मार्केट साध रखा है उसके सिर पर नई उपलब्धि का ताज सज गया है। दरअसल, इस छोटी SUV ने 50,000 यूनिट एक्सपोर्ट सेल्स का माइलस्टोन सेट कर दिया है। इसके अलावा, निसान ने यह भी घोषणा की है कि 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1-लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन दोनों अब E20 फ्यूल कंप्लायंट हैं। निसान ने नवंबर 2024 में राइट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट फेसलिफ्ट का एक्सपोर्ट शुरू किया था। बाद में जनवरी 2025 में निसान ने चेन्नई के कामराजार पोर्ट से लगभग 2,900 यूनिट की शिपिंग करके लैटिन अमेरिकी बाजारों में लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मैग्नाइट का एकस्पोर्ट शुरू किया। इसी तरह, फरवरी 2025 में कंपनी ने मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और एशिया प्रशांत रीजन में 2,000 से अधिक यूनिट और लैटिन अमेरिकी बाजारों का चयन करने के लिए लेफ्ट-हैंड-ड्रा...