नई दिल्ली, मई 2 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है। अगर बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 की बात करें तो इस दौरान महिंद्रा की एसयूवी ने बिक्री में तहलका मचा दिया। बता दें कि बीते महीने महिंद्रा ने कुल 52,330 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इस बिक्री के दम पर महिंद्रा ने टाटा मोटर्स और हुंडई को भी पीछे छोड़ दिया। यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे महीने भी देश में सबसे ज्यादा बिकी ये कार, जानिए कीमतचौथे नंबर पर खिसक गई हुंडई बता दें कि बीते महीने मारुति सुजुकी के बाद महिंद्रा देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी रही। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीस...