नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो एक बार फिर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि इस दौरान टाटा मोटर्स को कुल 57,616 नए ग्राहक मिले। इस दौरान टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 53.52 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं इस दौरान दूसरे कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार बिक्री के बारे में विस्तार से।तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी मोटर रही। एमजी मोटर ने इस दौरान 28.02 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 30,162 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 7.60 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 8,182 यून...