नई दिल्ली, मई 2 -- अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर अपना शिकंजा और कसना शुरू कर दिया है। अपने टैरिफ वॉर के लिए प्रसिद्ध ट्रंप ने गुरुवार को सभी देशों को धमकी दी कि अगर कोई देशा ईरान से कच्चा तेल या किसी भी तरह के पेट्रोकेमिकल खरीदता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे और इसके साथ ही उसे किसी भी मात्रा में अमेरिका के साथ व्यापार करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर ईरान को आड़े हाथों लेकर ट्रंप ने लिखा, "ईरानी तेल या पेट्रोकेमिकल उत्पादों की सभी खरीद तुरंत बंद होनी चाहिए। कोई भी देश या व्यक्ति जो ईरान से किसी भी मात्रा में तेल या पेट्रोकेमिकल खरीदता है उस पर तुरंत सेकंडरी प्रतिबंद लगाए जाएंगे। ऐसे लोगों को किसी भी तरह से संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मामले...