बामाको, नवम्बर 10 -- माली में पांच भारतीयों के अपहरण मामले में अहम अपडेट सामने आई है। इसके मुताबिक भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास में जुटा हुआ है। अशांति से जूझ रहे पश्चिम अफ्रीकी देश में इन सभी का 6 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। इन पांचों को एक कंपनी ने इलेक्ट्रिफिकेशन काम के लिए रखा था। इन्हें कोबरी के पास से अपहृत किया गया था। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के अन्य भारतीय कर्मचारियों को बामाको पहुंचा दिया गया है। माली की राजधानी बामाको स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक 'पोस्ट' में घटना की जानकारी दी है। दूतावास ने कहा कि हमें छह नवंबर 2025 को माली में हमारे पांच नागरिकों के अपहरण की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी है। उसने कहा कि दूतावास उनकी यथाशीघ्र सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रा...