रांची, नवम्बर 3 -- अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के 48 मजदूर आगामी 5 नवंबर को स्वदेश लौटेंगे। सभी मजदूर 4 नवंबर को ट्यूनीशिया से फ्लाइट पकड़ेंगे और पांच नवंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के द्वारा सभी मजदूरों की घर वापसी के लिए टिकट करा दिया गया है। साथ ही उन्हें उनके वेतन का भुगतान भी किया गया है। घर वापसी की खबर पर सभी मजदूरों ने सीएम और कंपनी का आभार जताया है। बता दें कि ट्यूनीशिया देश में फंसे गिरिडीह, हजारीबाग एवं बोकारो जिले के 48 श्रमिकों की घर वापसी की मांग की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को दिया था। उसके बाद प्रवासी नियंत्रण कक्ष सक्रिय हुआ और श्रमिकों से संपर्क स्थापित किया...