याओन्दे, अक्टूबर 27 -- कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया को देश का फिर से राष्ट्रपति चुना गया है। सोमवार को संवैधानिक परिषद ने घोषणा की कि 92 वर्षीय बिया ने 53.66 प्रतिशत वोट हासिल कर आठवीं बार जीत हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है। बता दें कि पॉल बियादुनिया के सबसे बूढ़े राष्ट्रपति भी हैं। जानकारी के मुताबिक बिया के मुख्य प्रतिद्वंदी ईसा त्चिरोमा बाकारी को 35.19 प्रतिशत वोट मिले। इस चुनाव में कुल 46 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था। संवैधानिक परिषद के अध्यक्ष क्लेमेंट आतंगाना ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रहा। कैमरून पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेता बिया, अब अगले सात वर्षों केलिए पद पर बने रहेंगे। बिया 1982 से सत्ता में हैं और 43 वर्षों से देश पर शासन कर रहे हैं। उनका नया कार्यकाल सात सालों का है और अब वह लगभग 100 वर...