बेंगाजी, दिसम्बर 23 -- पाकिस्तान ने विभाजित उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया की लीबियन नेशनल आर्मी (LNA) को 4 अरब डॉलर से अधिक के सैन्य उपकरण बेचने का सौदा किया है। इस डील की पाकिस्तान के चार अधिकारियों ने पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने सौदे की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए नाम उजागर करने से इनकार किया। यहां हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान ने यह सौदा संयुक्त राष्ट्र के हथियार प्रतिबंध के बावजूद किया है। यह सौदा पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी हथियार बिक्री में से एक है। अधिकारियों के अनुसार, यह पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर और LNA के उप कमांडर-इन-चीफ सद्दाम खलीफा हफ्तार के बीच लीबिया के पूर्वी शहर बेंगाजी में हुई बैठक के बाद अंतिम रूप दिया गया।क्या है लीबियन नेशनल आर्मी? LNA के साथ कोई भी हथियार सौदा जांच के दायर...