कैनबरा, सितम्बर 9 -- भारतीय समुदाय को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सांसद द्वारा दिए गए एक बयान पर वहां की राजनीति में घमासान छिड़ गया है। खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इसे शर्मनाक करार देते हुए माफी की मांग की है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मंगलवार को कहा कि देश के विपक्षी दल लिबरल पार्टी की सीनेटर जैसिंटा नम्पिजिन्पा प्राइस को भारतीय समुदाय के बारे में दिए गए बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्राइस ने हाल ही में एक रेडियो इंटरव्यू में दावा किया था कि बड़ी संख्या में भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया में इसलिए बसने दिया गया ताकि वे अल्बनीज की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी को वोट दें। प्राइस ने कहा था, "भारतीय समुदाय को लेकर चिंता है और यह केवल इसलिए है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं। हम देख सकते हैं कि वे लेबर पार्टी को वोट देते हैं।" उनके...