नई दिल्ली, मई 29 -- सिएरा लियोन की संसद ने एक असाधारण कदम उठाते हुए 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 26 पीड़ितों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। यह श्रद्धांजलि गुरुवार को भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में दी गई, जो इस भयानक त्रासदी के प्रति वैश्विक एकजुटता का प्रतीक है। पहलगाम हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी की जान गई थी। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में भारत का प्रतिनिधिमंडल सिएरा लियोन पहुंचा है। दुनिया भर के कई देशों ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की है और इस घातक आतंकी हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।सिएरा लियोन और भारत के संबंध भारत और पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के बीच गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक सहयोग पर आधारित है...