नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- इस साल सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है और इनके भाव ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए। दोनों धातुओं ने बीते 10 माह के भीतर बीते कई दशकों का सबसे तेज मुनाफा दिया है। इससे निवेशक इनकी ओर अधिक आकर्षिक हुए हैं और त्योहारी सीजन में निवेश का मन बना रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञ चेता रहे हैं कि दीवाली के बाद यह तेजी थम सकती है। इसकी एक झलक चांदी के भाव में दिख रहा है। पिछले दो दिन में चांदी 10000 रुपये से अधिक टूटी है। इसलिए निवेशकों के लिए इंतजार करना ही बेहतर विकल्प होगा।सोने के विकल्प में उभरी चांदी इस साल चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और कई निवेशक इसे सोने का विकल्प मानकर बड़े पैमाने पर खरीदारी कर रहे हैं। 31 दिसंबर 2024 को इसके भाव 89,700 प्रति किलोग्राम थे, अब ये उछलकर 1,85,000 रुपये प्रति किलो...