नई दिल्ली।, अगस्त 15 -- PM Modi on GST: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दीपावाली पर देश के बड़ा तोहफा देने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश में जीएसटी रिफॉर्म की बात चल रही है। इसके लिए हमने राज्यों से भी बात की है। एक उच्चस्तरीय कमेटी इस मामले पर चर्चा कर रही है। पीएम ने कहा कि जल्द ही इसको लेकर ऐलान किया जा सकता है, जिससे कि रोजमर्रा की जरूरत की काफी चीजें सस्ती हो जाएंगी। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जा रही है। इस मामले पर केंद्र और राज्यों के बीच तकरार चल रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म की चर्चा से इस बात के संकेत मिलने लगे हैं कि केंद्र सर...