नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिवाली आने वाली है और इस दौरान सभी घर की सजावट को लेकर अधिक एक्साइटेड होते हैं। साफ-सफाई के बाद घर में लाइटिंग की सजावट और चमक-दमक जरूरी है। इस तरह लोग महीनों पहले से मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी में जूते रहते हैं। Amazon पर साल का सबसे बड़ा सेल चल रहा है, जहां फर्नीचर, फैशन, होम डेकोर से लेकर लाइटिंग पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के साथ ही कैशबैक और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। इस प्रकार आप MRP से बेहद कम दाम देकर इन्हें घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। आज हम लेकर आए हैं, दिवाली लाइटिंग के कुछ बेस्ट ऑप्शंस, जिनपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर सहित कई अन्य एडिशनल डिस्काउंट एवं बेनिफिट्स भी मिलेंगे। ये आपके घर की सजावट में मदद करेंगे, साथ ही घर रौशनी से भर जाएगा। Party Propz का वॉटरफॉल वॉर्म LED स्ट्रिंग लाइट्स 10ft * 10ft की साइज में आ...