नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है और साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली भी आने ही वाला है। इस दौरान ऑफिस और रिश्तेदारों के यहां ढेर सारी पार्टीज होती हैं, जिनमें हर लड़की सबसे स्पेशल दिखना चाहती है। अब दिवाली पार्टी पर क्या लुक कैरी करना है, इसे ले कर कन्फ्यूज हैं तो बॉलीवुड हसीनाओं के लुक्स देखकर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साड़ी, लहंगा, सूट या कोई भी ट्रेडिशनल अटायर ग्रेसफुली कैसे कैरी करना है, ये बॉलीवुड क्वींस से बेहतर कौन समझता है। तो चलिए उन्हीं के कुछ खास लुक्स से टिप्स लेते हैं और आपके लिए दिवाली पार्टी का परफेक्ट लुक डिसाइड करते हैं।रेड ग्रीन लहंगे में करीना का ट्रेडीशन लुक बेबो के लुक्स हमेशा ही फैंस को दीवाना बन देते हैं। खासतौर से ट्रेडिशनल लुक्स को वो जिन अदाओं और ग्लैमर के साथ कैरी करती हैं, उसका कोई मैच नहीं...