नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिवाली को त्यौहार नजदीक है, इस मौके पर अक्सर लोग नई कार खरीदने का प्लान बनाते हैं। इन दिनों कई कंपनियां कारों पर शानदार डिस्काउंट भी दे रही हैं। जो लोग कार खरीदने के लिए दिवाली का इंतजार कर रहे हैं तो अब उनके लिए बेस्ट टाइम आ गया है। हालांकि, सही कार के साथ सही इंश्योरेंस चुनना भी उतना ही जरूरी है। इस दिवाली अपनी नई कार का इंश्योरेंस कराने से पहले इन पांच पहलुओं पर जरूर ध्यान दें। इसके लिए पॉलिसीबाजार डॉट कॉम में हेड-मोटर इंश्योरेंस, पारस पसरिचा कुछ जरूरी बातें समझा रहे हैं। 1. अपने सुरक्षित ड्राइविंग रिकॉर्ड का लाभ उठाएंनई कार खरीदते समय अपने नो क्लेम बोनस का फायदा जरूर लें। पिछले सालों में कोई क्लेम न करने पर मिले अपने नो-क्लेम बोनस (NCB) को ट्रांसफर करें। NCB आपसे जुड़ा होता है, कार से नहीं। कार बेचते समय अपनी ...