नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- LG Smart TV at Huge Discount: GST में कटौती और फेस्टिवल सेल बड़े डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी को सेल किया जा रहा है। अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में LG के ब्रांडेड स्मार्ट टीवी को आधी कीमत पर बेचा जा रहा है। अगर आप 10 से 11 हजार रुपए में धांसू स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये LG के इस स्मार्ट टीवी की डील आपके लिए बेस्ट है। इस ऑफर ने बजट सीमित लोगों और पहली बार स्मार्ट टीवी खरीदने वालों की उम्मीदों को जगा दिया है। आइये आपको डिटेल में बताते हैं LG के 32 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली डील और फीचर्स के बारे में: LG 32 इंच LR570 Series Smart TV ऑफर और डील डिटेल्स LG का 32 इंच स्मार्ट टीवी अभी अमेजन पर 44% की सीधी छूट के बाद अमेजन पर 11,990 रुपए में लिस्टेड है। इसके साथ ही बैंक और एक्सचेंज छूट...