नई दिल्ली, जुलाई 20 -- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी पिछली फिल्म 'सिकंदर' से ऑडियंस को निराश करने के बाद अब दमदार वापसी की तैयारी में लग गए हैं। एक्टर ने हाल में ही अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का ऐलान किया था। अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में लग गए हैं। फिल्म की शूटिंग से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है। पिछले कुछ महीनों से सलमान इसी फिल्म के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे। अब वो एक्शन अवतार में आने के लिए तैयार हैं।सलमान खान शुरू करेंगे शूटिंग अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान', 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए टकराव पर आधारित होगी। यह एक वॉर ड्रामा फिल्म होगी और इसकी शूटिंग अगस्त की शुरुआत से शुरू हो रही है। मिड-डे की रिपोर...