नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- महिंद्रा XUV700 देश की सबसे पॉपुलर SUV में से एक है। अब कंपनी इसे एक बड़े मेकओवर के साथ नए अवतार में पेश करने जा रही है। नया मॉडल महिंद्रा XUV 7XO नाम से लॉन्च होगा। इसका टीजर महिंद्रा पहले ही जारी कर चुकी है। इसे अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। जबकि 15 दिसंबर, 2025 दोपहर 12 बजे से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। कंपनी ने बताया है कि ग्राहक सिर्फ 21,000 रुपये में इस SUV को बुक कर पाएंगे। खास बात यह है कि बुकिंग महिंद्रा के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डीलरशिप, दोनों जगह उपलब्ध होगी।मिलेंगे बड़े डिजाइन अपडेट नए XUV 7XO में बाहर की तरफ कई बड़े डिजाइन अपडेट मिलने वाले हैं। इसमें नए डुअल-पॉड LED हेडलैम्प, इनवर्टेड L-शेप DRLs, और XEV 9S जैसे LED टेललैम्प देखने को मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी इस बार भी कनेक्टेड टेल...