नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह स्टारर फिल्म डॉन 3 को शूटिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है। पहले खबर थी कि ये फिल्म बंद हो गई है। लेकिन कुछ समय पहले फरहान ने साफ कर दिया था कि डॉन 3 बन रही है। रणवीर सिंह इस कल्ट फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाते नजर आएंगे। शूटिंग से जुड़ी जानकारी ने फैंस को खुश कर दिया है। रणवीर के पास आने वाले समय में शानदार फिल्मों ली लिस्ट है। अक्टूबर से शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म धुरंधर की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन इस फिल्म का काम अक्टूबर के पहले हफ्ते तक पूरा हो जाएगा और 15 अक्टूबर तक पूरी यूनिट फिल्म का रैप-अप कर देगी। इसके तुरंत बाद रणवीर सिंह डॉन 3 की तैयारी में जुट जाएंगे। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी ज...