नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- WPL 2026: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। इस स्टेडियम में वुमेंस क्रिकेट की वापसी जल्द होने वाली है। इस बार इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं, बल्कि वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के मैच यहां खेले जाने की पूरी संभावना है। इसके अलावा एक और शहर को वुमेंस प्रीमियर लीग की मेजबानी के लिए चुना गया है, जो कि बड़ौदा है। नवी मुंबई में जनवरी 2026 में डब्ल्यूपीएल के एक लेग के मैच हो सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के लिए मुंबई और बड़ौदा को मेजबानी के लिए चुना है। इस बात की पूरी संभावना है कि डीवाई पाटिल स्टेडियम - जिसे कई भारतीय महिला क्रिकेटर अपना पसंदीद...