नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाले नए टैबलेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी OnePlus Pad Go 2 को मौजूदा अफॉर्डेबल लाइनअप OnePlus Pad Go के सक्सेसर के तौर पर लेकर आएगी। इस डिवाइस को 17 दिसंबर होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसके अगले दिन ही टैबलेट की सेल शुरू हो जाएगी। इससे पहले ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है।OnePlus Pad Go 2 के लीक्ड स्पेसिफिकेशंस वनप्लस टैबलेट में MediaTek Dimensity 7300 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस से मैन्युफैक्चर किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट को TUV SUD सर्टिफिकेशन मिला है और पूरे चार साल तक यह स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में 8GB रैम और Android 16...