नई दिल्ली, जनवरी 25 -- PM Kisan 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अब किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान की 22वीं किस्त की राशि केंद्रीय अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है और मंत्रालय को बजट पेश होने का इंतजार है। बता दें 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद किसानों के खाते में सरकार अगली किस्त भेज सकती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, पात्र किसानों के खातों में यह किस्त मार्च से अप्रैल 2026 के बीच कभी भी आ सकती है। बता दें कि हर किस्त की राशि 2,000 रुपये होती है। इससे पहले 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंब...