नई दिल्ली, जुलाई 24 -- Nvidia Share: दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एनवीडिया कॉर्प पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर थी। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एआई चिप्स में कॉम्पिटिशन बढ़ाने के लिए एनवीडिया कॉर्प को तोड़ने का प्रयास करने पर विचार किया था। हालांकि, वे ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें पता चला "उस कारोबार में यह आसान नहीं है।" ट्रंप ने बुधवार को वाशिंगटन में एक एआई शिखर सम्मेलन में कहा, 'मैंने यहां के तथ्यों को जानने से पहले ही कहा था, 'देखो, हम इस आदमी को तोड़ देंगे।' ट्रंप ने कहा कि उनके सहयोगियों ने उन्हें बताया था कि ऐसा करना "बहुत मुश्किल" था और कंपनी के पास सभी प्रतिस्पर्धियों पर एक बड़ी बढ़त थी जिसे पार करने में सालों लगेंगे। बता दें कि एनवीडिया कॉर्प के शेयर बीते बुधवार को करीबन 3% तक बढ़कर 170.78 डॉलर है।क्या है डिटेल ...