नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Vodafone idea share: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी- वोडाफोन आइडिया ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही नतीजे से पहले कंपनी के शेयर गुरुवार को बुरी तरह टूट गए। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जब बाजार में खरीदारी थी तब वोडाफोन आइडिया के शेयर को बेचने की होड़ मच गई। इस वजह से शेयर ने 52 हफ्ते के लो को टच किया।कैसे रहे तिमाही नतीजे वोडाफोन आइडिया का घाटा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से वित्तीय लागत बढ़ने के कारण कंपनी का घाटा बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 6,426.7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वोडाफोन आइडिया का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान लगभग पांच प्रतिशत बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही...