नई दिल्ली, फरवरी 25 -- अगर आप एमजी हेक्टर (MG Hector) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। जी हां, क्योंकि JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV MG हेक्टर पर 2.40 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स देने का ऐलान किया है। इस खास ऑफर को 'पावर पैक' नाम दिया गया है, जिसमें 5 शानदार फायदे दिए जा रहे हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही वैलिड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारतीय मार्केट में जल्द दस्तक देगी MG की दो धांसू कार, लॉन्च टाइम कंफर्मMG हेक्टर पावर पैक: क्या हैं ये 5 शानदार फायदे? 1- सिर्फ 4.99% ब्याज दर: इस ऑफर के तहत आपको बेहद कम 4.99% इंटरेस्ट रेट पर फाइनेंस की सुविधा मिलेगी। 2- एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस: इस ऑफर में कंपनी एक्सटेंडेड...