नई दिल्ली, फरवरी 23 -- ब्राजील के एक जोड़े ने दुनिया की सबसे सफल शादी का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। ब्राजील के मनोएल एंजेलिम डिनो(105) और मारिया डू सूसा डिनो(101) पिछले 84 सालों से शादी के बंधन में बंधे हुए हैं। इन दोनों की शादी 1940 में संपन्न हुई थी। इनकी शादी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लॉन्गीक्वेस्ट द्वारा सत्यापित किया है। यह वेबसाइट जो सौ साल से ज्यादा जीने वाले लोगों के बारे में जानकारी रखती है। साइट के मुताबिक इन दोनों की शादी को फिलहास 84 साल 78 दिन हो गए हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार मैनोएल और मारिया 1936 में पहली बार खेती का काम करते समय मिल थे। लेकिन उनकी पहली मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं आए। लेकिन चार साल के बाद 1940 में जब दोनों दोबारा मिले तो मेनोएल ने फैसला कर लिया कि वह मारिया से ही शादी करेग...