मुंबई, सितम्बर 26 -- महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 26 से 28 सितंबर के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर (कम दबाव) सिस्टम के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश बढ़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भारी से मध्यम बारिश का कारण बन सकता है। राज्य सरकार के डीजीआईपीआर (निदेशालय, सामान्य जानकारी एवं जनसंपर्क) ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दक्षिण विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में 26 सितंबर की दोपहर से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसमें गढ़चिरोली, चंद्रपुर, यवतमाल और नांदेड़ जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा के बाकी इलाकों में हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए र...